घोड़ो के बारे में रोचक तथ्य - game of driving
घोड़ो के बारे में रोचक तथ्य
1. दक्ष्णि अफ्रीका के जंगलों में आज भी घोड़े बहुत बड़े झुँड़ो में पाए जाते हैं। एक झुंड में एक नर और कई मादाएँ रहती है।
Horses are still found in large herds in the forests of South Africa. One male and several females live in a herd.
2. एक झुँड़ के घोड़े किसी एक घोड़े को अपना नेता मानकर उसके निर्देशों का पालन करते हैं। एक झुँड़ के घोड़े दुसरे झुंड के जीवन और शांति को भंग नही करते हैं।
The horses of a herd follow the instructions of one horse as their leader. Horses of one herd do not disturb the life and peace of another herd.
3. किसी समय घोड़ो, गधों, जेबरा और खच्चर के पुर्वज एक ही थे।
Once upon a time the ancestors of horses, donkeys, zebras and mules were the same.
4. किसी तरह के संकट में नर चारों ओर से मादाओ को घेर खड़े हो जाते है और दुश्मन का सामना करते हैं।
In any kind of crisis, the males surround the females from all sides and face the enemy.
5. इतिहास में घोड़े पर लिखी गई पहली पुस्तक ‘शालिहोत्र’ है, जिसे शालिहोत्र ऋषि ने महाभारत काल से भी बहुत समय पहले लिखा था।
The first book written on a horse in history is 'Shalihotra', which was written by the Shalihotra sage long before the Mahabharata period.
6. आज से 6 करोड़ साल पहले के घोड़े का कद केवल 14 इंच और वजन मात्र साढ़े 5 किलो था। इसे Eohippus(ईयोहिप्पस) कहा जाता है। आज के घोड़ो के एक पंजे के मुकाबले Eohippus के आगे वाले पैरों में चार उंगलियां और पीछे वाले में तीन ऊंगलियां होती थी।
The height of the horse 60 million years ago was only 14 inches and the weight was only 5 and a half kg. It is called Eohippus(Eohippus). Eohippus had four toes on its front legs and three on its back, compared to a single claw in today's horses.
घोड़ो के बारे में रोचक तथ्य
7. आम तौर पर घोड़ो का जीवन काल 25 से 30 वर्ष का होता है। परन्तु इंग्लैंड में 1760 में जन्मा एक घोड़ा 62 साल तक जिंदा रहा। उसकी मृत्यु 27 नवंम्बर 1822 को हुई। इस घोड़े को ‘Old Billy’ नाम दिया गया। घोड़े के 62 साल मनुष्य के 173 साल के बराबर होते हैं।
Horses generally have a life span of 25 to 30 years. But a horse born in England in 1760 lived for 62 years. He died on 27 November 1822. This horse was named 'Old Billy'. 62 years of a horse is equal to 173 years of a human.
8. यदि आप किसी घोड़े की लंम्बाई मापना चाहते है तो जमीन से लेकर उसके स्कन्ध भाग तक की लंम्बाई देखनी होगी। यदि सिर से मापेंगे तो वह अलग – अलग समय में अलग – अलग आएगी।
If you want to measure the length of a horse, then you have to see the length from the ground to its withers. If we measure from the head, it will come differently at different times.
9. घोड़े का पहला साल मनुष्य के 12 साल के बराबर होता है, दुसरा साल 7 साल के बराबर, तीसरा साल 4 साल के बराबर और बाकी के 2.5 – 2.5 साल के बराबर होते हैं।
The first year of a horse is equal to 12 years of a human, the second year is equal to 7 years, the third year is equal to 4 years and the rest is equal to 2.5 – 2.5 years.
10. दुनिया में घोड़ों की लगभग 160 नस्लें पाई जाती है। इनमें से अरबी घोड़ा सबसे उत्तम है।
There are about 160 breeds of horses in the world. Of these, the Arabian horse is the best.
11. घोड़े खड़े होकर और लेटकर दोनो तरह से सो सकते हैं।
Horses can sleep both standing and lying down.
12. थल पर रहने वाले प्राणियों में से घोड़ो की आँखे सबसे बड़ी होती है।
Horses have the largest eyes among the animals living on land.
घोड़ो के बारे में रोचक तथ्य
13. घोड़ो को ‘गज़नी’ फिल्म के आमिर ख़ान की तरह शार्ट टर्म मैमरी होता है जिसके कारण वह भविष्य के बारे में ज्यादा सोच नही पाते।
Horses have short term memory like Aamir Khan of Ghajini movie, due to which they cannot think much about the future.
14. क्योंकि घोड़ो की आँखे उनके सिर के एक तरफ लगी होती है इसलिए वह एक समय में 360 डिग्री तक देख सकते हैं।
Because horses have their eyes fixed on one side of their head, they can see up to 360 degrees at a time.
15. मनुष्य के बाल, नाखुन और घोड़ो के खुर एक ही तरह की प्रोटीन से बने होते हैं।
Human hair, nails and horse hooves are made of the same type of protein.
16. एक अनुमान के अनुसार संसार में लगभग 6 करोड़ घोड़े हैं।
According to an estimate, there are about 60 million horses in the world.
17. घोड़े को अंग्रेजी में Stallion(स्टैलियन) और घोड़ी को Mare कहा जाता है।
Horse is called Stallion in English and Mare is called Mare.
18. घोड़ो के दाँत उसके सिर में दिमाग से ज्यादा स्थान का घिराव करते हैं।
A horse's teeth occupy more space in its head than its brain.
घोड़ो के बारे में रोचक तथ्य
19. नर घोड़ो में मादा घोड़ो से ज्यादा दाँत होते हैं। नर में औसतन 40 और मादा में औसतन 36 दाँत होते हैं।
Male horses have more teeth than female horses. Males have an average of 40 teeth and females have an average of 36 teeth.
20. घोड़े केवल नाक से साँस ले सकते हैं। मनुष्यों की तरह मुँह से नही।
Horses can only breathe through their nose. Not with the mouth like humans.
21. ऑस्ट्रेलिया में 1788 से पहले एक भी घोड़ा नही था। इसके बाद उपनवेशी इस देश में घोड़ा लेकर गए। ऑस्ट्रेलिया में घोड़े का कोई कंकाल भी नही मिला है।
There was not a single horse in Australia before 1788. After this the colonists took the horse to this country. No skeleton of a horse has been found in Australia.
Comments
Post a Comment