जिन्दा आदमी को जमीन में दफन कर दिया फिर क्या हुआ - game of driving

जिन्दा आदमी को जमीन में दफन कर दिया फिर क्या हुआ 

The living man was buried in the ground, then what happened?

Game Of Driving

#Game



Coffin Dance



चलिए अब ये सोचिए कि आप अपने घर में आराम से सो रहे हैं लेकिन अचानक आपकी आंखें खुलती है और आप अपने आप को जमीन के अंदर जिंदा दफन पाते हैं। खुद को वहाँ से बाहर निकालने के लिए आप झटपट आते हैं, चीखने लगते हैं, लेकिन आप की चीखें सुनने वाला वहाँ कोई भी मौजूद नहीं होता। ऐसे सिचुएशन में आप क्या करेंगे? लेकिन उससे भी पहले आपको ये बात जानकर बड़ी हैरानी होगी कि इस दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्हें जिंदा ही जमीन में दफन कर दिया गया था।साउथ कैरोलिना की रहने वाली 30 वर्षीय महिला ऐसी डनबर इन्हीं लोगों में से एक थी। साल 1915 में इन्हें मिर्गी का दौरा पड़ा, लेकिन हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डनबर को ताबूत में लिटाया गया और अंतिम संस्कार के बाद उन्हें कब्र में दफना दिया गया।


Now imagine that you are sleeping comfortably in your home but suddenly your eyes open and you find yourself buried alive inside the ground. To get yourself out of there, you come in a hurry, you start screaming, but there is no one there to hear your screams. What would you do in such a situation? But even before that, you would be surprised to know that there were some people in this world who were buried alive in the ground. Such Dunbar, a 30-year-old woman living in South Carolina, was one of these people. In the year 1915, he suffered an epileptic attack, but on being taken to the hospital, doctors declared him dead. Dunbar was laid in a coffin and after the funeral he was buried in a grave.

Coffin grave


लेकिन दिन भर की बहन जो की उनसे कुछ दूरी पर ही रहती थी, वे अंतिम संस्कार पर टाइम से नहीं पहुँच पाई। सबसे दूरी पर ही रहती थी। वे अंतिम संस्कार पर टाइम से नहीं पहुँच पाई और उन्होंने अपनी बहन को अंतिम बार देखने की इच्छा के चलते उन्होंने ताबूत को कब्र से बाहर निकालने की मांग की। लेकिन इसके बाद जो हुआ उसे सुनने के बाद आप?शायद ही इस बात पर यकीन कर पाएंगे, लेकिन जो कुछ भी अब आप सुनने वाले हैं वो सच है। दरअसल, जब डेन्वर के ताबूत को कब्र से बाहर निकाल कर खोला गया तो डनबर अचानक ही उठकर बैठ गयी और अपने आसपास मौजूद लोगों को देखकर मुस्कुराने लगीं।


But the sister of the day, who lived at some distance from them, could not reach the funeral on time. She lived far away. She could not reach the funeral on time and, wanting to see her sister for the last time, she demanded to take the coffin out of the grave. But after hearing what happened after that you? Hardly you will be able to believe this, but whatever you are about to hear now is true. In fact, when Denver's coffin was pulled out of the grave and opened, Dunbar suddenly sat up and smiled at the people around her.

Jinda dafan


हालांकि उनकी सिस्टर के उन्हें अंतिम बार देखने के फैसले ने उन्हें जीवनदान दे दिया था, लेकिन हम तो उनके आसपास मौजूद लोगों के बारे में सोच रहे हैं।क्योंकि डनबर को कब्र से बाहर निकालने के बाद उनके यूं अचानक उठकर बैठ जाने से उन बेचारो की तो जान हलक में आ गई होगी। खैर, डनबर जैसा ही वाकया 24 वर्षीय फ्रेंड्स महिला फ़िल्म अर्जुन रेड्डी के साथ भी घटा, जो निचले एक साधारण सी बीमारी है जिससे संक्रमित हो गई थी। लेकिन अस्पताल में भर्ती किए जाने के कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।इसलिए पूरे रीती रिवाजों के अनुसार ज़ोन ए ट्री की बॉडी को जमीन से लगभग छे फिट अंदर तक दफनाया गया। लेकिन लगभग 16 घंटे के बाद वहाँ मौजूद एक कब्र खोदने वाले व्यक्ति को जो नट ट्री की कब्र से अजीब तरह की आवाजें आने लगीं।


Although the decision of his sister to see him for the last time had given him life, but we are thinking about the people around him. Then life would have come to light. Well, the same thing happened with Dunbar's 24-year-old Friends film, Arjun Reddy, who was infected with a simple ailment at the bottom. But soon after being admitted to the hospital, the doctors declared him dead. So the body of the Zone A tree was buried about six feet from the ground as per the customary rituals. But after about 16 hours one of the grave diggers present there started hearing strange sounds from the grave of the nut tree.

Jameen ke andar


इन आवाजों के पीछे का सच पता लगाने के लिए जब कब्र को खोदकर ताबूत को बाहर निकाला गया तो वहाँ मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गए। दरअसल, दफनाते वक्त जो नेट रे जिंदा थी।और इस बात के सबूत थे। ताबूत पर बने उनके नाखूनों की खरोंच के निशान खुद को वहाँ से बाहर निकालने के प्रयास में और झटपटाहट के चलते जनता के हाथ, पांव और सिर पर भी गहरी चोट के निशान बन चूके थे। इसलिए तुरंत ही एक जलती हुई मोमबत्ती को उनकी नाक के पास ले जाया गया। लेकिन अफसोस मोमबत्ती की लौ वैसी की वैसी ही थी और ये संकेत था कि जो नोटरी की सांस या पूरी तरह सेथम चुकी थी।


To find out the truth behind these voices, when the coffin was taken out after digging the grave, the senses of all the people present there were blown away. Actually, Nat Ray was alive at the time of burial. And there was evidence of this. His fingernails made on the coffin in an attempt to get himself out of there and due to the haste caused deep injuries on the hands, feet and head of the public. So immediately a burning candle was taken near his nose. But alas, the flame of the candle was the same and was a sign that the notary's breath had or completely stopped.

Buried Alive


इसी तरह की घटना साल 1937 में भी घटी जब 119 वर्षीय फैन्स बोले एंजेलो हिस एक बाइक ऐक्सिडेंट में बुरी तरह से घायल हो गया था। उसका सिर ईंटों से बनी एक दीवार से जा टकराया था। एंजेलो को तुरंत ही हॉस्पिटल रेफर किया गया। वहाँ डॉक्टरों ने उनकी पल्स एक की, लेकिन इसमें किसी भी प्रकार की कोई हलचल नहीं थी।इसलिए डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लेकिन बावजूद इसके इन्हें 3 दिन तक मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया ताकि अगर उनकी बॉडी में किसी भी प्रकार का कोई मूवमेंट होता है तो उसे नोटिस किया जा सके। लेकिन जब 3 दिन बाद भी उनकी बॉडी में किसी भी प्रकार का कोई मूवमेंट नहीं हुआ तो डॉक्टर्स ने उन्हें दफनाने का ऑफिशल डिक्लेरेशन लेटर दे दिया है।


A similar incident happened in the year 1937 when 119-year-old fans said Angelo Hiss was badly injured in a bike accident. His head had hit a wall made of bricks. Angelo was immediately referred to the hospital. There the doctors took his pulse, but there was no movement in it. So the doctors declared him dead. But despite this, he was kept under medical observation for 3 days so that if there is any kind of movement in his body, then it can be noticed. But when there was no movement of any kind in his body even after 3 days, the doctors have given him an official declaration letter to bury him.

Maut ka dar


जिलों का फेस अक्सीडेंट के कारण बुरी तरह से बिगड़ चुका था, सो उनके पैरंट्स को उनकी बॉडी देखने केलिए भी अलाउड नहीं किया गया और मृत घोषित किए जाने के 3 दिन बाद उन्हें दफना दिया गया। लेकिन एक लोकल इन्शुरन्स कंपनी जिन्हें जिलों के ऐक्सिडेंट क्लेम के लिए इन्वेस्टिगेशन करनी थी, उन्होंने अंतिम संस्कार के 2 दिन बाद एंजेलो की बॉडी को इन्वेस्टिगेशन करने के लिए कब्र खोदकर बाहर निकाला। लेकिन बाहर निकालने के बाद जो कुछ भी उन्होंने देखा उसे देखने के बाद वो लोग हक्के बक्के रह गए। दरअसल एंजेलो की बॉडी अभी भी गर्म थी। उसकी सांस से अबटीवी चल रही थी। एंजलो को एक बार फिर से हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जब डॉक्टर्स ने एंजेलो की बॉडी का दोबारा से मेडिकल चेकअप किया तो पता है ये चला कि उन्हें यहाँ पहुंचाने वाले इन्वेस्टिगेटर्स पूरी तरह से सही थे क्योंकि ऐसे लोगों की सांसे अभी थमी नहीं थी।


The face of the districts was badly damaged due to the accident, so his parents were not even allowed to see his body and he was buried 3 days after he was declared dead. But a local insurance company that had to investigate the district's accident claim, 2 days after the funeral, Angelo's body was dug out to investigate. But after seeing what they saw after taking them out, they were stunned. Actually Angelo's body was still hot. AbTV was running from his breath. Angelo was once again taken to the hospital. When the doctors did a medical checkup of Angelo's body again, it was found that the investigators who brought him here were completely right because the breath of such people had not stopped yet.

Mra hua admi


वो बस कोमा में थे। इसके बाद लगातार काफी सर्जरी और मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद एंजेलो पूरी तरह से रिकवर हो गयी। वो अब पूरी तरह से ठीक हो चूके थे।इन्फैक्ट इसके बाद तो वो एक फ़्रेंच सेलिब्रिटी बन गई। लोग दूर दूर से उनसे मिलने और उन्हें मिले इस जीवन दान की दस्तान जानने के लिए आते थे। साल 1970 में उन्होंने खुद के द्वारा डिजाइन किया गया एक सिक्योरिटी कॉफिन बिल लॉन्च किया, जिसमें फूड लॉकर, टॉयलेट, जीवन लाइब्रेरी तक की भी सुविधा मौजूद थी। ताकि अगर कोई उनकी जैसे सिचुएशन में फंस भी जाए तो उस मुश्किल परिस्थिति में खुद को जिंदा बचाए रखने में उसे मदद मिल सके।लेकिन लोड अनवर या जो नेट में अकेले ऐसे नहीं हैं जिनके साथ ये घटना घटी हो।


He was just in a coma. After this, Angelo made a full recovery after a lot of surgery and medical treatment. He was completely cured now. After this he became a French celebrity. People used to come from far and wide to meet him and to know about the gift of life he received. In the year 1970, he launched a security coffin bill designed by him, which included food lockers, Toilet, Jeevan Library even facilities were available. So that even if someone gets stuck in a situation like his, it can help him to keep himself alive in that difficult situation. But Load Anwar or Joe is not the only one in the net with whom this incident has happened.

Dafan murda


यूएसए के कैंट की सिटी में रहने वाली 21 वर्षीय महिला ऑक्टेविया स्मिथ है। फिर भी हमारी इस लिस्ट में शामिल हैं। ऑक्टेविया 20 साल की थीं जब उन्होंने अपने पहले बच्चे जैकब को जन्म दिया लेकिन जन्म लेने के तुरंत बाद ही जैकब की मौत हो गई। इस घटना ने ओक्टेविया को अंदर तक झकझोर के रख दिया और वो काफी लंबे अरसे तक तनाव में चली गयी।लगातार डिप्रेशन और मेंटली डिस्टर्ब रहने के कारण ऑक्टेविया अब कोमा में जा चुकी थी। फाइनली कुछ टाइम बाद डॉक्टर्स ने ओक्टेविया को मृत घोषित कर दिया क्योंकि अब गर्मियों का समय था इसमें ओक्टेविया की बॉडी को खराब होने से बचाने के लिए उन्हें तुरंत ही दफना दिया गया। लेकिन इसके बाद ऑक्टेविया की फैमिली ने ये नोटिस किया कि उनके आसपास काफी लोग ऐसे थे जो कि ओक्टेविया की तरह ही या तो लगातार लंबी नींद का शिकार हो रहे थे या लंबे समय तक बेहोशी की।


Octavia Smith is a 21-year-old woman living in the city of Kent, USA. Still included in this list of ours. Octavia was 20 when she gave birth to their first child, Jacob, but Jacob died soon after birth. This incident shook Octavia to the core and she went under stress for a long time. Due to constant depression and mentally disturbed, Octavia had now gone into a coma. Finally, after some time, the doctors declared Octavia dead because it was summer time, in which she was buried immediately to save Octavia's body from deteriorating. But after this Octavia's family noticed that there were many people around them who, like Octavia, were either suffering from prolonged sleep or fainting for a long time.

Coffin kya hai


अबअवस्था में थे पर उनमें से मौत किसी भी व्यक्ति की नहीं हुई थी और लोगों की ऐसी हालत के पीछे एक्सपर्ट्स ने दो वजह बताई। पहली कोयले की खदानों से निकलने वाली गैस और दूसरी उनके एरिया में सी सी फ्लाइट का बढ़ता संक्रमण। आपको बता दें कि सीसी फ्लाई एक अफ्रीकन मक्खी है, जो निद्रा रोग उत्पन्न करती है। अब ऑक्टेविया की फैमिली को भी इस बात का शक हुआ कि कहीं वो भी तो इसी बीमारी से ग्रसित नहीं थी।अपने सब को दूर करने के लिए ओक्टेविया की फैमिली ने उन्हें कब्र से बाहर निकल।जाने का फैसला लिया और फैमिली का शक बिल।बिल्कुल सही था क्योंकि ओक्टेविया की ताबूत पर नाखून की खरोचों के निशान थे। उनकी उंगलियां बुरी तरह से खून में सनी हुई थी।


Were in a state of affairs but none of them had died and the experts gave two reasons behind such condition of the people. First, the gas coming out of the coal mines and secondly the increasing transition of CC flight in their area. Let us tell you that the sissy fly is an African fly, which causes sleeping sickness. Now Octavia's family also suspected that she was also suffering from this disease. To remove all of them, Octavia's family got her out of the grave. Decided to go and the family's suspicion bill. It was perfect because there were nail scratches on Octavia's coffin. His fingers were badly covered in blood.

Meme coffin


ताबूत का ऊपरी हिस्सा कुछ टूटा हुआ था और उनका चेहरा पूरी तरह से बिगड़ चुका था। मतलब साफ था दफनाते वक्त ओक्टेविया जिंदा थीं और उन्होंने कब्र से बाहर निकालने की काफी ज्यादा कोशीश भी की थी लेकिन अफसोस वो इस काम में सफल नहीं हो पाई। बंद करके दफनाया गया है तो फिर तो आप बाहर निकलने के बारे में बिल्कुल भूल ही जाइए। लेकिन अगर आप की फैमिली का बजट कम था और आपको किसी वुडन बॉक्स में दफनाया गया है तो आप काफी ज्यादा लकी हैं और इसके लिए आप अपनी फैमिली का शुक्रिया अदा भी कर सकते हैं। क्योंकि वुडन बॉक्स को तोड़ना स्टील बॉक्स को तोड़ने की तुलना में काफी ज्यादा आसान है। तो सबसे पहले तो आपको ऐसे सिचुएशन में खुद को शांत रखने की कोशीश करनी चाहिए क्योंकि घुटन भरी जगह परआपको बॉडी में ऑक्सीजन का लेवल सही रखने की जरूरत होती है।


The upper part of the coffin was somewhat broken and his face was completely disfigured. It was clear that Octavia was alive at the time of burial and she had tried a lot to get out of the grave but alas she could not succeed in this work. Closed and buried, then you completely forget about getting out. But if your family budget was low and you are buried in a wooden box So you are very lucky and you can also thank your family for this. Because breaking wooden box is much easier than breaking steel box. So first of all, you should try to keep yourself calm in such a situation because in a suffocating place, you need to keep the oxygen level in the body right.

Coffin funeral


ऐसे में सफोकेशन का पैनिक नैचुरल है पर आपको घबराना नहीं है। जितना हो सके उतनी लंबी सांसें लेनी है। ऐसा करने पर आपकी बॉडी में ऑक्सीजन का लेवल भी ठीक हो जाएगा। और उस डिफिकल्ट सिचुएशन में आपको क्या करना है वो भी आपका माइंड आराम से सोच पाएगा। अब अगर आपका दिमाग शांत हो चुका है तो अपने आसपास नजर घुमाकर देखें कि किस चीज़ के साथ आपको दफनाया?है। अगर आपके आसपास कोई नुकीली या पहनी चीज़ हो तो उससे बॉक्स को कटिया हिट करने का ट्राई करे। लेकिन अगर ऐसी कोई चीज़ वहाँ मौजूद नहीं है तो खुद को पूरी ताकत के साथ तैयार करें और बॉक्स के सेंटर में हिट करने का ट्राई करे। क्योंकि लकड़ी?बॉक्स के बीच में से टूटने के चांस सबसे ज्यादा होते।


In such a situation, the panic of suffocation is natural but you do not have to panic. Take as many long breaths as possible. By doing this the level of oxygen in your body will also be fine. And what you have to do in that difficult situation, your mind will also be able to think comfortably. Now if your mind has calmed down, look around you and see with what you have buried you. If there is a sharp or worn object around you, try to hit the box with it. But if no such thing is there, prepare yourself with all your might and try to hit the center of the box. Because the wooden box would have the highest chance of breaking through the middle.

Maut का raj


किसी भी स्थिती में चीखे चिल्लाए नहीं, क्योंकि ऐसा करने से आपका एनर्जी लेवल डाउन होगा और साथ ही आपको सांस लेने में भी दिक्कत होगी। आप इस समय जमीन के छह फिट अंदर है और बॉक्स ऊपर से मिट्टी से कवर है तो ऐसी स्थिती में आपकी आवाज बाहर तक तो जा ही नहीं सकती तो अब जो भी करना है वो आपको ही करना है। इसी बीच आपके लगातार किए गए प्रकारों से अब अगर आपको लग रहा है कि बॉक्स टूट जाएगा।तो सबसे पहले अपने फेस को कवर करें, जिसमें आप अपने कपड़ों की मदद भी ले सकते हैं। क्योंकि अगर आपने ऐसा नहीं किया तो मिट्टी और धूल के कणों की वजह से आपको सांस लेने में भी दिक्कत हो सकती है। अब अगर बॉक्स टूट चुका है तो धीरे धीरे अपने सिर को बॉक्स से बाहर निकालने की कोशीश करें और उस स्थिती में आ जाए जिसमे आप बॉक्स के अंदर आराम से बैठ सके।


Do not shout in any situation, because by doing this your energy level will go down and you will also have trouble breathing. You are currently six feet inside the ground and the box is covered with soil from above, so in such a situation your voice cannot go outside, so whatever you want to do, you have to do it. In the meantime if you have a feeling that the box will break with your frequent types. So first of all cover your face, in which you can also take the help of your clothes. Because if you do not do this, then due to soil and dust particles, you may also have trouble breathing. Now if the box is broken, then slowly try to take your head out of the box and come to a position in which you can sit comfortably inside the box.

Jinda dafnana


अब धीरे धीरे लगातार ऊपर की ओर बढ़ते हुए दोनों हाथों से मिट्टी को हटाने का प्रयास करें।और इस तरह लगातार ऊपर की मिट्टी हटाते रहने के कुछ ही समय बाद आप जमीन पर होंगे और वो भी जिंदा। अब आप भगवान को अपने इस दूसरे जीवन के लिए धन्यवाद भी दे सकते हैं, लेकिन अगर इस पूरे प्रोसेसर में मिट्टी रेतीली हुई तो आपको वहाँ से खुद को बाहर निकालने में कुछ समस्याएं आ सकती है। पर इस सिचुएशन की कल्पना करके आप घबराइए मत क्योंकि दुनिया में लोगों को जिंदा दफन किए जाने के केस बहुत ही रेयर होते हैं।लेकिन इन फ्यूचर अगर आप ऐसी किसी सिचुएशन में फंसते हैं, तो अब आप अपने आप को जिंदा बचाए रखने में कामयाब होंगे, बशर्ते बस आप लकड़ी के ताबूत में हो तो बस आज के लिए इतना ही मिलते है। अगले वीडियो में तब तक के लिए खुश रहें। मस्त रहे हंसते भगवान करे आप सभी का दिन शुभ हो। 


Now move slowly upwards and try to remove the soil with both the hands. And in this way, you will be on the ground and that too alive soon after you keep on removing the top soil. Now you can even thank God for this second life of yours, but if the soil in this whole processor is sandy you might have some problems getting yourself out of there. But don't panic by imagining this situation Because the cases of people being buried alive in the world are very rare. But in the future if you get caught in such a situation, now you will be able to save yourself alive, provided you are in a wooden coffin So that's all we get for today. Till then stay happy in the next video. Have fun laughing God bless you all have a nice day.


Comments

Popular Post

बस वाला गेम डाउनलोड करना है | Top 5 Best Simulator Games For Android Smartphone | By Game Of Driving.

🔥Gadi Wala Game Download Karein 🚌- 5 बेहतरीन गाड़ी वाले गेम डाउनलोड करें। (Top 5🔥 कार वाला Game) By Game Of Driving |

Android स्मार्टफोन पर गेम खेलने के हैं शौकीन, तो ये हैं बेस्ट 5 गेम्सएंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए बेस्ट गेम्स की लिस्ट2019 Best games for android | By Game Of Driving.

FUNNY MEMES 800+ COLLECTION - DESI 2022 CHALIYE SHURU KARTE HAIN - GAME OF DRIVING

Whatsapp Funny massages in hindi | खूबसूरत लाइनें और मजेदार जोक्स हिंदी में | WhatsApp Massages series | By Game Of Driving

Purdue University - The Boilermaker Pride

Desi Meme Part 18 - game of driving